रायपुर। शिक्षकों के पदोन्नति संशोधन घोटाला मे निलंबित संयुक्त संचालक के कुमार के विरुद्ध संस्थित विभागीय जाँच पर अपचारी कर्मचारी केकुमार ने गवाह के बयानों के प्रतिपरीक्षण की माँग विभागीय जाँच अधिकारी से की थी जिस पर विभागीय जाँच अधिकारी जेपी रथ ने गवाह 1.-छोटेलाल 2.-अशोक शर्मा3.चेतन बघेल को बुलाया गया जिनका आज़ प्रतिपरीक्षण किया गया।


