रायपुर ब्रेकिंग

सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण पर क्रेडा द्वारा आयोजित किया गया जागरुकता कार्यशाला, सीईओ क्रेडा IAS राजेश राणा हुए शामिल

सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण पर क्रेडा द्वारा आयोजित किया गया जागरुकता कार्यशाला, सीईओ क्रेडा IAS राजेश राणा हुए शामिल

रायपुर।दिनांक 05.03.2025 को डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, रायपुर में क्रेडा द्वारा अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रुप में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा अभिकरण (क्रेडा) के श्री राजेश सिह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राणा जी की अध्यक्षता में हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक एवं प्रोत्साहित करना था

क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा कैसे वर्तमान स्थिति में ऊर्जा की मांग को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उनके द्वारा क्रेन्द एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सौर ऊर्जा अधारित योजनाएं जैसे की पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, राष्ट्रीय जैव ऊर्जा कार्यक्रम-बायोगैस योजना पर छात्राओं के साथ चर्चा की गई।

श्री राणा द्वारा राज्य में सौर ऊर्जा की क्षमता को वर्ष 2030 तक 07 प्रतिशत से बृद्धि कर 40 प्रतिशत करने हेतु राज्य सरकार की विभिन्न प्रयासों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस दिशा में हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उनके द्वारा छात्राओं को क्रेडा के साथ जुड़कर लोगों को जागरुक करने हेतु अपील किया गया।

सुस्वागत

कार्यक्रम में सुश्री नेहा शल्मन, विशेषज्ञ द्वारा विद्याथियों के लिए मानोरंजक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता आयोजित कर सौर एवं वैकल्पिक ऊर्जा संबंधी जानकारी दी गई, प्रतियोगिता में विद्याथियों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में श्री निहार रंजन साहू, परियोजना समन्वयक, क्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा आधारित योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी साझा की गई तथा ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे मे भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम मे डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के विद्याथियों के साथ समस्त अध्यापक, अध्यापिकागण भी बढ़-चढ़ कर भाग लिये।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-57571").on("click", function(){ $(".com-click-id-57571").show(); $(".disqus-thread-57571").show(); $(".com-but-57571").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });