
देय तिथि से महंगाई भत्ता की थी उम्मीद, मोदी की गारंटी को साय सरकार ने नही किया अमल -केदार जैन
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज जो अपना बजट पेश किया है उससे कर्मचारी बेहद निराश हुवे है।इस बजट में शासकीय कमर्चारियों के लिए ऐसा कुछ भी घोषणा नही किया गया है जिससे कमर्चारी खुश हो। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणा पत्र मोदी की गारंटी का हवाला देकर ये घोषणा किया था कि कर्मचारियों को देय तिथि से मंहगाई भत्ता देंगे उस हिसाब से कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 3% मंहगाई भत्ता एरियर्स के साथ देना था परंतु मार्च 2025 से मंहगाई भत्ते की घोषणा से कर्मचारियों में निराशा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शिक्षक व कर्मचारी प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन ,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, और देय तिथि से मंहगाई भत्ते की घोषण की आस इस सरकार से लगाई हुइ थी लेकिन अब तक मोदी की गारंटी को सरकार लागू नही कर पाई है जिससे कर्मचारियों में बेहद निराशा है।
संगठन जल्द मिलेगा मुख्यमंत्री से
संगठन के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ अपने पदाधिकारियों के साथ जल्द सभी मुख्य मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और मोदी की गारंटी घोषणा पत्र के अनुरूप मांगो को पूरा कराने का पत्र सौपेगा
मीडिया न्यूज़ प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित दुबे ने जारी किया।


