Advertisement Carousel
0Shares

राजनांदगांव।  आज दिनांक 02,03,25 को छत्तीसगढ़ डडसेना सिन्हा कलार समाज के जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह ग्राम पेंड्री जिला राजनांदगांव में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी को छ.ग. कैशलेश चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आजू राम सिन्हा के द्वारा संघ की बहुप्रतीक्षित मांग छ.ग. के समस्त कर्मचारी अधिकारी पेंशनर एवम उनके परिवार को कैशलेश चिकित्सा का ज्ञापन दिया गया और माननीय मंत्री जी द्वारा सकारात्मक चर्चा किया गया जहां स्वास्थ्य मंत्री ने संगठन को आश्वस्त किया की बहुत जल्द छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए मेडिकल कैशलेस लागू कर सकती है,,इस आश्वाशन से संगठन और कर्मचारियों में खुशी की लहर है,वही आज संरक्षक राकेश सिंह और उनके साथियों के द्वारा दुर्ग विधायक ललित चंद्राकर जी को भी मेडिकल कैशलेस को बजट में शामिल करने हेतु ज्ञापन दुर्ग जिला संयोजक पंकज राठौर प्रांतीय पदाधिकारी मनोज चंद्राकर की उपस्थिति में दिया गया,आप को बता दे कि प्रदेश अध्यक्ष उषा चंद्राकर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ पिछले कई वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारी और उनके परिवार को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए अपनी एक सूत्री मांग मेडिकल कैशलेस के लिए लगातार लामबंद है। प्रत्येक माह उनके द्वारा शासन स्तर पर विधायक और मंत्रियों को लगातार ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों की इस एक मांग के लिए अवगत कराते आए हैं। पिछले कुछ दिन पूर्व विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा मेडिकल कैशलेस पर पूछे गए सवाल पर दिए गए जवाब से संगठन और कर्मचारी इस बात को लेकर संतुष्ट हैं की बहुत जल्द स्वास्थ्य सुविधा से जुड़ी मेडिकल कैशलेस सुविधा छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को प्राप्त होने वाली है वहीं संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी एवं संस्थापक सदस्य अपने-अपने स्तर से शासन तक इस मांग को पहुंचाने के लिए लगे हुए उक्त समस्त जानकारी संगठन की प्रदेश संयोजक पीयूष कुमार गुप्ता ने दी।