Advertisement Carousel
0Shares

आदिवासी शिक्षकों व मतदान कर्मचारियों के साथ गाली गलौज एवं अभद्रता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं …..
गलीबाज एसडीएम प्रियंका वर्मा का हो तत्काल निलंबन एवं विभागीय जांच…
शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार एवं राज्य निर्वाचन आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की….

रायपुर //-
रायगढ़ जिले के अंतर्गत खरसिया के एसडीएम प्रियंका वर्मा द्वारा मतदान कर्मियों एवं आदिवासी शिक्षकों को लोफर__ गुंडा__ मवाली__और कामचोर__कहकर उनके साथ गाली-गलौज की गई।उनके भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया एवं क्षेत्र के चुनाव ड्यूटी में लगे आदिवासी शिक्षकों का घोर अपमान किया गया।
इस बात को संज्ञान लेते हुए “शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़” एवं “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एसडीएम प्रियंका वर्मा का तत्काल निलंबन तथा विभागीय जांच करते हुए उस पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू, चंद्रशेखर सारथी, महेश्वर कोटपरहिया, विजय सिंह, सीतामणी नायक, सत्येंद्र पिस्दा एवं अन्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने राज्य सरकार एवं राज्य निर्वाचन आयोग से मांग किया है कि गालीबाज एसडीएम प्रियंका वर्मा का तत्काल निलंबन होनी चाहिए एवं उन पर आदिवासी शिक्षकों के साथ गाली गलौच के मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
यदि एसडीएम प्रियंका वर्मा पर चुनाव आयोग एवं राज्य शासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में स्कूलों में तालेबंदी कर रायगढ़ जिले में आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं राज्य चुनाव आयोग की होगी।
“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” एवं “शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक …
…. राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह ….
………आदि समस्त पदाधिकारियों ने उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा एवं भर्त्सना करते हुए एसडीएम प्रियंका वर्मा का अविलंब निलंबन एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग राज्य सरकार एवं राज्य निर्वाचन आयोग से की है। यदि चुनाव आयोग व राज्य सरकार द्वारा गालीबाज एसडीएम पर कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी संगठन द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा। रायगढ़ के स्कूलों में अनिश्चितकालीन तालेबंदी की जाएगी जिसकी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार एवं चुनाव आयोग की होगी।