
प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू पहुंचे मतदान सामग्री वितरण केंद्र ….
लिया व्यवस्थाओं का जायजा… मतदान कर्मियों को सफलतापूर्वक चुनाव ड्यूटी संपन्न कराने दी हार्दिक बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं….
राजनंदगांव/डोंगरगांव //-
तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड में विकासखंड के विभिन्न पंचायतों के लिए (सेजस) स्वामी आत्मानंद विद्यालय को सामग्री वितरण केंद्र बनाया गया है।
जहां पर आज सुबह सात बजे “छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी मोर्चा” के प्रदेश संयोजक एवं “प्रधान पाठक मंच छत्तीसगढ़” के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने सामग्री वितरण केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा मतदान कर्मियों से मिलकर सभी को सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाईया दी।
*गंभीर रूप से बीमार, अस्वस्थ्य एवं बुजुर्ग मतदान कर्मचारी होते रहे परेशान -*
डोंगरगांव सामग्री वितरण केंद्र में अनेक ऐसे मतदान कर्मचारी जो गंभीर रूप से बीमार थे, कोई दिव्यांग था, किसी के गले का आपरेशन हुआ था तो कोई और अन्य बीमारी से पीड़ित था। ऐसे कर्मचारी मतदान ड्यूटी से अपना नाम कटाने केंद्र में यहां वहां भटकते एवं परेशान होते देखे गए। कर्मचारी मोर्चा के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कुछ गंभीर रूप से बीमार एवं दिव्यांग मतदान कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया गया।
*व्यवस्थित पंडाल व साफ सुथरी दरी एवं भोजन के लिए नगद राशि का वितरण -*
डोंगरगांव वितरण केंद्र में साफ सुथरा एवं आकर्षक पंडाल लगाया गया था। मतदान कर्मियों के भोजन के लिए नगद 1050 रुपए का वितरण प्रत्येक बूथ को किया गया है। चुनाव आयोग के उक्त व्यवस्था से संगठन ने संतुष्टि जाहिर किया। तथा उक्त राशि को तीन हजार रुपए करने का आग्रह किया है। चूंकि बूथ में कर्मियों को तीन से चार टाइम का भोजन करना है। वह भी प्रत्येक बूथ में सुरक्षा कर्मियों सहित पांच से छह कर्मचारी तैनात किए गए है।


