
टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि नेअपर कलेक्टर से की मुलाकात…
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर राजपूत सर से मुलाकात कर त्रिस्तरिय पंचायत व नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 में मतदान दलों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। चर्चा के दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शिक्षकों की मतदान दल में ड्यूटी इस प्रकार लगाया जावे कि कोई भी शिक्षक अपने मताधिकार से वंचित न हो। कई शिक्षकों का नगरीय निकाय के साथ ही पंचायत निर्वाचन अर्थात दोनों चुनाव में ड्यूटी लगाया गया है। दोनों चुनावे की प्रक्रिया अलग अलग है अर्थात एक का निर्वाचन बैलट पेपर से तो दूसरे का ईवीएम मशीन से होना है। अतः ऐसे शिक्षकों को दोनों में से किसी एक निर्वाचन के मतदान दल से मुक्त किया जावे। दिव्यांग, गंभीर बिमारी से पीड़ित, साठ साल से अधिक उम्र के शिक्षक, गर्भवती महिला एवं तीन वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाले महिला शिक्षकों को निर्वाचन कार्य से मुक्त किया जावे। पंचायत निर्वाचन में मतदान केंद्र में ही मतपत्र की गणना किया जाता है। अतः मतदान केंद्रों में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था किया जावे, ताकि गणना के समय अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। मतदान दलों के लिए मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा फर्नीचर, शुद्ध पेयजल, महिला कर्मचारियों के लिए पृथक शौचालय व शयन कक्ष, भोजन बनाने हेतु रसोईया व भोजन सामग्री, शयन हेतु गद्दा, तकिया आदि की व्यवस्था किया जावे। अपर कलेक्टर ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि कर्मचारियों अधिकारियों को बेहतर सुविधा व सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। समस्याओं की गंभीरता का परीक्षण कर कुछ शिक्षकों को मतदान दल से मुक्त भी किया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ,ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद जितेन्द्र सोनवानी ,जिला सचिव सुरेश केला ,ब्लॉक सचिव संजय यादव ,दिनेश निर्मलकर आदि उपस्थित थे।


