
ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाले दोषी पुलिस अधिकारी का हो तत्काल निलंबन और विभागीय जांच …. एफआईआर दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जाए….
पीड़ित ट्रक ड्राइवर को मिले मुआवजा…. पाटेकोहरा बेरियर में अवैध वसूली तुरंत बंद हो – “छग संयुक्त कर्मचारी मोर्चा”
छुरिया/राजनांदगांव //-
ट्रक ड्राइवर संघ के मांगो का छग संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने समर्थन किया है। मोर्चा के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने कहा है कि विगत दिनों पाटेकोहरा में एक ट्रक ड्राइवर के साथ वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने दुर्व्यवहार करते हुए उनसे गाली गलौच किया तथा उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।
इसके बाद संबंधित ट्रक ड्राइवर ने इसकी शिकायत ट्रक ड्राइवर संगठन से किया। तत्पश्चात ट्रक ड्राइवर संघ ने बैरियर में उपस्थित होकर संबंधित दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नजदीकी चिचोला पुलिस चौकी में जाकर संबंधित अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। उपरोक्त मामले में ट्रक ड्राइवर संघ की ओर से छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी मोर्चा को भी शिकायत प्राप्त हुई है।
इस संबंध में छग संयुक्त कर्मचारी कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने कहा कि ड्राइवर संगठन के साथियों ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके साथ ज्यादती हुई है।
सिर्फ आज ही नहीं बल्कि हमेशा से पाटेकोहरा बैरियर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ट्रक ड्राइवर से लगातार अवैध वसूली की जाती रही है। गाड़ी का संपूर्ण कागजात होने के बाद भी प्रत्येक ड्राइवर से ₹4000 की मांग की जाती है। यह पूर्णत अवैधूली है। ड्राइवर द्वारा ₹4000 की राशि नहीं दिए जाने पर ड्राइवर से गाली गलौज की जाती है। एवं मारपीट की जाती है।
कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने मोर्चा की ओर से बयान जारी करते हुए कहा है कि संबंधित दोषी पुलिस अधिकारी जिसने ड्राइवर के साथ मारपीट की उनका तत्काल निलंबन कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच बैठानी चाहिए।
साथ ही उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। संबंधित अधिकारी को जेल भेजा जाए। साथ ही संबंधित ट्रक ड्राइवर को उचित मुआवजा मिलनी चाहिए।
इस प्रकार छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने ट्रक ड्राइवर संघ के मांगों को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया है। जाकेश साहू ने कहा कि यदि ड्राइवर या किसी भी कर्मचारी की गलती है तो संबंधित द्वारा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन मारपीट करना एवं गाली गलोज करना यह संविधान सम्मत नहीं है।
इस प्रकार की हरकत स्वतंत्र भारत देश में कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे किसी विभाग का कर्मचारी हो किसी भी उच्च अधिकारियों द्वारा छोटे कर्मचारियों को मारना पीटना, गाली गलौज करना।
ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो अपने निम्न एवं अपने ऑफिस के कर्मचारियों के साथ गाली-गलिच करते हैं उनके लिए संगठन कठोर कार्रवाई करेगा।
जाकेश साहू ने प्रदेश के विभिन्न कर्मचारियों से कहा है कि अपने-अपने संगठनों में एकता बनाए रखें तथा किसी भी कर्मचारी पर मुसीबत आने पर संगठन एक होकर उन्हें न्याय करे।


