छत्तीसगढ़ समाचार

मतदान स्थल की जगह ब्लाक अथवा तहसील मुख्यालयों में हो पंच और सरपंच चुनाव के वोटो की गिनती – “छग संयुक्त कर्मचारी मोर्चा”

मतदान स्थल की जगह ब्लाक अथवा तहसील मुख्यालयों में हो पंच और सरपंच चुनाव के वोटो की गिनती – “छग संयुक्त कर्मचारी मोर्चा”

रायपुर //-
विगत वर्षों एवं पिछले पंचायत चुनावो में यह देखने को मिला है कि मतगणना स्थल पर अर्थात गांवों में मतदान कर्मियों एवं प्रत्याशियों के बीच लड़ाई एवं झड़प हो जाती है।
क्योंकि पंचायत निर्वाचन में अधिकांशत: मतदान केंद्रों में ही मतदान संपन्न होने के बाद पंच सरपंच के मतों की गणना की जाती है। जिससे स्थिति काफी विवादास्पद हो जाता है। कभी-कभी यह देखा जाता है कि हारे हुए प्रत्याशी के द्वारा मतदान कर्मियों पर पक्षपात एवं भेदभाव तथा मतों की गिनती में हेरा फेरी और लापरवाही का आरोप लगाकर मतदान कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट भी की जाती है।
ऐसे में स्थिति बहुत ही खतरनाक हो जाती है। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए छग संयुक्त कर्मचारी मोर्चा एवं छग प्रधान पाठक मंच ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यह मांग किया है कि मतदान केदो में सिर्फ मतदान संपन्न किया जाए।
तथा मतों की गिनती मतदान केंद्रों के बजाय मतदान के दो से तीन दिनों बाद अलग से तहसील अथवा जनपद मुख्यालयों में किया जाए। जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।
“छग संयुक्त कर्मचारी मोर्चा” एवं “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज….
…… ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र प्रेषित कर मांग किया है कि आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती मतदान स्थल में न करके ब्लाक मुख्यालयों में किया जाए।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-56693").on("click", function(){ $(".com-click-id-56693").show(); $(".disqus-thread-56693").show(); $(".com-but-56693").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });