गरियाबंद ब्रेकिंग

गरियाबंद ब्रेकिंग : हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट पहन के वाहन चलाने पर होगी कार्यवाही कलेक्टर ने दिये निर्देश

जिले में नशीली पदार्थाे के रोकथाम के लिए जारी रखे अभियान – कलेक्टर श्री अग्रवाल
 हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट पहन के वाहन चलाने पर होगी कार्यवाही
भारत माता वाहिनी के माध्यम से नशे के खिलाफ लोगों को किया जायेगा जागरूक
 कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला स्तरीय समन्वय समिति, सड़क सुरक्षा समिति एवं नशामुक्त भारत अभियान की बैठक में दिेय निर्देश

गरियाबंद 15 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में तीन महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने जिले में स्वापक औषधि मनः प्रभावी पदार्थाे या नशीली पदार्थाे के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति, सड़क सुरक्षा समिति एवं नशामुक्त भारत अभियान समिति की बैठक ली। उन्होंने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में जिले में नशीली पदार्थाे के प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित कर रोकथाम की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही जिले में सक्रियता के साथ नशीली दवाईयों के रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने एसपी श्री निखिल राकेचा के मौजूदगी में बैठक में कहा कि चेकपोस्ट, बैरियरों के द्वारा सघन निगरानी कर संदिग्ध वाहनों की लगातार जांच की जाए। जिले में नशीली पदार्थों के रोकथाम के लिए लगातार व्यापक अभियान चलाएं जाए। साथ ही सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमापार नशीली दवाइयों पर भी निगरानी रख कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने नशीली पदार्थाे के बारे में जागरूकता लाने एवं लोगों को इसके दुरूपयोग से दूर रहने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ औषधि विभाग के अधिकारियों को दवाईयों का औचक निरीक्षण कर नशीली दवाईयों के स्टॉक, एन्ट्री एवं बिक्री आदि की भी जानकारी लेने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल, कॉलेज के 100 मीटर के दायरें में नशीली पदार्थो की बिक्री पर कोटपा अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग को भी  नशे के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, सहायक ड्रग कन्ट्रोलर श्री संजय राजपूत सहित समन्वय समिति के सदस्यगण शामिल हुए।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-56394").on("click", function(){ $(".com-click-id-56394").show(); $(".disqus-thread-56394").show(); $(".com-but-56394").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });