Advertisement Carousel
    0Shares

    रायपुर। IBC24 न्यूज चैनल में प्रसारित समाचार के अनुसार श्री नरेश चन्द्र देवनाग वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती – सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद के द्वारा IBC24 न्यूज चैनल संवाददाता से अभद्र व्यवहार किया है, जो कि एक शासकीय सेवक के लिये कर्तव्य के प्रति अशोभनीय कृत्य है । छ0ग0 सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम – 3 के अनुसार शासकीय लोक सेवक को ऐसा कोई भी कृत्य नहीं करना चाहिए जो कि शासकीय सेवा में अशोभनीय हो। उक्त घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जॉच कर, तथ्यात्मक जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु उपनिदेशक उदंती – सीतानदी टायगर रिजर्व को आदेशित किया गया है।
    अतः श्री नरेश चन्द्र देवनाग, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती – सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद को तत्काल प्रभाव से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, धमतरी वनमंडल सलंग्न किया गया
    (व्ही. श्रीनिवास राव) प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं
    वन बल प्रमुख, छत्तीसगढ़

    वहीं दुर्व्यहार के मामले  पर  मुख्य वनसंरक्षक वनबल ने उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन को जांच अधिकारी नियुक्त कर सूक्ष्मता से तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट मंगवाई है।