छत्तीसगढ़ समाचार

औचक निरीक्षण : क्रेडा सी.ई.ओ.  राजेश सिंह राणा द्वारा धमतरी, कांकेर एवं बालोद क्षेत्र के जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, पी.एम. श्री स्कूल एवं बायोगैस योजनांतर्गत स्थापित सौर संयंत्रों का किया गया औचक निरीक्षण”

क्रेडा सी.ई.ओ.  राजेश सिंह राणा द्वारा धमतरी, कांकेर एवं बालोद क्षेत्र के जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, पी.एम. श्री स्कूल एवं बायोगैस योजनांतर्गत स्थापित सौर संयंत्रों का किया गया औचक निरीक्षण”

रायपुर 27/12/24।  भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सौर आधारित महत्तवपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाने का कार्य गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के क्रियान्वयन हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी क्रेडा द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के मशानुसार कार्यों की उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं इसमे जीरो टॉलरेंस नीति को फलीभूत करने का कार्य क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह द्वारा सतृत रूप से किया जा रहा है। टॉलरेंस नीति के अंतर्गत संयंत्रों के राणा इस जीरो गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए श्री राणा द्वारा स्वयं ही ताबड़तोड दौरे किये जा रहे है। इसी की निरंतरता में श्री राजेश सिंह राणा, सी.ई.ओं. क्रेडा द्वारा दिनांक 26.12.2024 को रायपुर संभाग के धमतरी जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना, सौर सुजला योजना एवं सोलर हाईमास्ट के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा कुरूद विकासखण्ड के ग्राम हीरा (गाराडीह) में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स रेडसन सोलर द्वारा जल जीवन मिशन फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया, किन्तु उक्त संयत्र से गांव के घरों तक पानी पहुंचाने हेतु पी.एच.ई. द्वारा किये जाने वाले पाईप लाईन कार्य पूर्ण नही होना पाया गया, इस पर वहाँ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को पी.एच.ई. विभाग से समन्वय कर पाईप लाईन कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गए, ताकि क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का लाभ ग्रामवसियों का मिल सके।

इसके उपरांत श्री राणा द्वारा पी.एम. श्री स्कूल कुरूद में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स साई कन्स्ट्रक्शन द्वारा स्थापित 2.4 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि क्रेडा द्वारा स्थापित उक्त संयंत्र के माध्यम से स्कूल में स्थापित सभी टी. व्ही. यूनिट संचालित किया जा रहा है, स्कूल के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पॉवर प्लांट से टी.व्ही., लाईट, पंखा इत्यादि सभी उपकरण चल रहा है, एवं इससे हमे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ती होती रहती है, एवं इससे हम बहुत खुश है। साथ ही उनके द्वारा क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा एवं विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

तत्पश्चात् उनके द्वारा कुरूद विकासखण्ड के ग्राम हीरा (गाराडीह) में सौर सुजला योजनातर्गत स्थापित सौर संयंत्र के हितग्राही रमन साहू के यहाँ स्थापित 03 एच.पी. सबमरसिबल पम्प का निरीक्षण किया गया, हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त संयंत्र को चालू वह आर.एम. एस. तकनीक के माध्यम से मोबाईल के माध्यम से बाहर रहने पर भी ऑन/ऑफ करता है, जिससे पानी का जरूतानुसार उपयोग खेती हेतु किया जा रहा है। इस पम्प का भरपूर उपयोग कर रहा हूँ, मेरे खेत में 20 क्विंटल पैदावार कर रहा हूँ, जिससे मेरी आर्थिक स्थिति सबल हो रही है। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा हितग्राही सौर समाधान एप्प की जानकारी दी गई एवं उनके मोबाईल पर श्री राणा द्वारा स्वयं सौर समाधान एप्प इंस्टाल कर उक्त एप्प के माध्यम से क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में रमन साहू के यहाँ स्थापित 06 घन मीटर के बायोगैस संयंत्र का निरीक्षण किया गया। इसमें हितग्राही रमन साहू से सी.ई. ओ. क्रेडा द्वारा चर्चा कर संयंत्र कार्यशीलता की जानकारी ली गई, जिसमे हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त सयंत्र से घर का पूरा भोजन तैयार किया जाता है, इसमे अलग से सिलेण्डर की आवश्यकता नहीं पड़ती। रमन साहू द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि उनके यहाँ 40 पशु है जिनसे वह संयंत्र को चला रहे, संयंत्र से निकलने वाले खाद का उपयोग वह अपने खेत पर कर रहे जिससे खेत की उर्वरकता बढ़ गई है, वर्तमान में वह टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, वैगंन, एवं अन्य संब्जियों का फसल उगा रहे है, उन्होने अभी 30 हजार रूपये के धनिया बेचा जिससे उन्होने अपनी आर्थिक स्थिति सबल हो रही है यह बताया। इस पर सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा वहाँ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा सामुदायिक बायोगैस का प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

तत्पश्चात सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा कुरूद विकासखण्ड के ग्राम कुहलुआ में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित सौर संयंत्र के हितग्राही शिव दयाल पटेल के यहाँ स्थापित 03 एच.पी. सबमरसिबल पम्प का निरीक्षण किया गया, जिसमे संयंत्र कार्यशील पाया गया। हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त संयंत्र के माध्यम से वह साल में 02 फसल ले पा रहे है। धान कटाई के बाद वह अपने खेत पर टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी एवं अन्य सब्जियों के फसल ले रहे है। जिससे उनके आर्थिक स्थिति तो सबल हो रही है साथ ही वह सब्जियों को बाजार में बेच रहे जिससे उनको अच्छा लाभ मिल रहा है। हितग्राही उक्त संयंत्र से बहुत ही हर्षित है साथ ही उन्होले श्री राणा का आभार व्यक्त किया। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा हितग्राही सौर समाधान एप्प की जानकारी दी गई एवं उनके मोबाईल पर श्री राणा द्वारा स्वयं सौर समाधान एप्प इंस्टाल कर उक्त एप्प के माध्यम से क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इसके पश्चात श्री राणा द्वारा कुरुद विकासखण्ड के ग्राम कुहलुआ में हितग्राही श्री पिंकू पटेल के यहाँ 03 घन मीटर का बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया। इसमें हितग्राही श्री पिंकू पटेल से सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा चर्चा कर संयंत्र कार्यशीलता की जानकारी ली गई, जिसमे हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त संयंत्र से घर का पूरा भोजन तैयार किया जाता है, इसमे अलग से सिलेण्डर की आवश्यकता नहीं पड़ती। संयंत्र से निकलने वाले खाद का उपयोग वह अपने खेत पर कर रहे जिससे खेत की उर्वरकता बढ़ गई है, वर्तमान में वह टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, बैगंन, एवं अन्य संब्जियों का फसल उगा रहे है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सबल हो रही है।

सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा चरामा विकासखण्ड के ग्राम दरगाहन में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स सोलर सॉल्यूशन द्वारा जल जीवन मिशन फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया। इस पर वहाँ उपस्थित ग्रामीण श्रीमती कमला बाई, श्रीमती गल्ली बाई से चर्चा की गई, तो उनके द्वारा यह अवतग कराया गया कि पी.एच.ई. विभाग से किया गया पाईप लाईन का कार्य सही से नही होने पर उनके यहाँ पानी नहीं पहुंच रही है यह जानकारी दी गई। किन्तु उक्त संयंत्र से गांव के घरों तक पानी पहुंचाने हेतु पी.एच.ई. द्वारा किये जाने वाले पाईप लाईन कार्य पूर्ण नही होना पाया गया, इस पर वहाँ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को पी.एच.ई. विभाग से समन्वय कर पाईप लाईन कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गए, ताकि क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का लाभ ग्रामवसियों का मिल सके।

इसके उपरांत श्री द्वारा पी.एम. राणा श्री स्कूल दरगाहन जिला काकेर मे क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स साई कन्स्ट्रक्शन द्वारा स्थापित 2.4 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि क्रेडा द्वारा स्थापित उक्त संयंत्र कार्यशील है। उक्त संयंत्र के माध्यम से स्कूल में स्थापित विभिन्न विद्युत उपकरण संचालित किया जा रहा है, स्कूल के शिक्षकों द्वारा बताया गया कि क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पॉवर प्लांट से टी.व्ही., लाईट, पंखा इत्यादि सभी उपकरण चल रहा है, एवं इससे हमे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ती होती रहती है, एवं इससे हम बहुत खुश है। साथ ही उनके द्वारा क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रेडा सी. ई.ओ. श्री राणा एवं विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

श्री राणा द्वारा चरामा विकासखण्ड के ग्राम सिरसिदा में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स अवनी सोलर द्वारा जल जीवन मिशन फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया। इस पर वहाँ उपस्थित ग्रामीण उक्त संयंत्र से खुश है। ग्रामीणों द्वारा क्रेडा सी.ई.ओ. का आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम श्री राणा द्वारा दुर्ग सभाग के बालोद जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना, सौर सुजला योजना एवं वॉटर प्यूरीफिकेशन के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा डोण्डी विकासखण्ड के ग्राम छिहरो में क्रेडा द्वारा वर्ष 2016 में स्थापित सोलर वॉटर प्यूरीफिकेशन संयंत्र का निरीक्षण किया गया. जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर वॉटर पम्प कार्यशील पाया गया। वहाँ उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा संयंत्र के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो रही है। इस संयंत्र से ग्रामवासी उत्साहित नजर आये।

सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा डोण्डी विकासखण्ड के ग्राम पिछेटोला में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स सोलर सॉल्यूशन द्वारा जल जीवन मिशन फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया। इस संयंत्र की कार्यशीलता एवं पाईप लाईन से था। घरों तक पानी पहुंचाने संबंधी जानकारी ली गई तो वहीं कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नही होने तथा क्रेडा जिला प्रभारी द्वारा भ्रामक जानकारी दिये जाने पर सी.ई.ओ. क्रेडा श्री राणा द्वारा क्रेडा के जिला प्रभारी के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए निलंबित करने की चेतावनी दी गई।

तत्पश्चात सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा डोण्डी विकासखण्ड के ग्राम घोटिया में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित सौर संयंत्र के हितग्राही शिव दयाल पटेल के यहाँ स्थापित 03 एच.पी. सबमरसिबल पम्प का निरीक्षण किया गया, जिसमे संयंत्र कार्यशील पाया गया। हितग्राही उक्त संयंत्र से बहुत ही हर्षित है साथ ही उन्होने श्री राणा का आभार व्यक्त किया। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा हितग्राही सौर समाधान एप्प की जानकारी दी गई एवं उनके मोबाईल पर श्री राणा द्वारा स्वयं सौर समाधान एप्प इस्टाल कर उक्त एप्प के माध्यम से क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इसी क्रम में श्री राणा द्वारा डोण्डी विकासखण्ड के ग्राम अम्बाबेहरा में सौर सुजला योजनांतर्गत क्रेडा के पंजीकृत इकाई मेसर्स सूरज इंटरप्राईसेस द्वारा स्थापित संयंत्र के हितग्राही श्री नारायण, श्री राम प्रसाद, श्री मनीराम, फूल बाई गोटा के यहाँ स्थापित 03 एच. पी. सबमरसिबल पम्प कुल 04 नग का निरीक्षण किया गया, जिसमे संयंत्र कार्यशील पाया गया। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा हितग्राही सौर समाधान एप्प की जानकारी दी गई एवं उनके मोबाईल पर श्री राणा द्वारा स्वयं सौर समाधान एप्प इंस्टाल कर उक्त एप्प के माध्यम से क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इसके बाद सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा डोण्डी विकासखण्ड के ग्राम पस्तेचिनवा में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित संयंत्र के हितग्राही श्री माखन बघेल के यहाँ स्थापित 03 एच.पी. सबमरसिबल पम्प का निरीक्षण किया गया, जिसमे संयंत्र कार्यशील पाया गया। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा हितग्राही सौर समाधान एप्प की जानकारी दी गई एवं उनके मोबाईल पर श्री राणा द्वारा स्वयं सौर समाधान एप्प इंस्टाल कर उक्त एप्प के माध्यम से क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया गया।

श्री राणा द्वारा निरीक्षण उपरांत वहाँ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि क्रेडा के विभिन्न परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्य जैसे- जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाई मॉस्ट संयंत्र सोलर पॉवर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों के स्थापना के दौरान सतत् स्थल निरीक्षण करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुये कार्य ससमय पूर्ण करावे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-55788").on("click", function(){ $(".com-click-id-55788").show(); $(".disqus-thread-55788").show(); $(".com-but-55788").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });