
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पदो पर अविलम्ब पदोन्नति करने की मांग
टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला जांजगीर चाम्पा के प्रतिनिधि मण्डल ने
जांजगीर चांपा। जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चाम्पा कार्यालय में मनहरण थवाईत, ताराचंद पांडेय को ज्ञापन सौंप कर प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पदो पर अविलम्ब पदोन्नति करने की मांग की है।
ज्ञात हो कि जिले अंतर्गत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद रिक्त है, जिस पर पात्र सहायक शिक्षकों का शीघ्र पदोन्नति देकर पदस्थापना करने की मांग की गई है, जिससे पदोन्नति के पात्र सहायक शिक्षक को पदोन्नति मिलेगा व प्रधान पाठक विहिन प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक की पदस्थापना होने से शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार होगा।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिला पर्यवेक्षक रितेश गोयल, जिला कोषाध्यक्ष विकेश केशरवानी, बलौदा ब्लॉक अध्यक्ष नरेश गुरुद्वान शामिल थे।


