
गरियाबंद।त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव के पूर्व मतदान करवाने वाले कर्मचारी अधिकारियों को ट्रेनिंग देना शुरू हों गया है कलेक्टर के निर्देश पर रिटर्निंगआफिसर गरियाबंद ने 152पीठासीन अधिकारी व मतदानअधिकारी क्रमांक01 को 26दिसंबर कोचुनाव प्रशिक्षण में उपस्थित होने को आदेशित किया है।
पीठासीन अधिकारियों की सूची
वही शीतकालीन अवकाश के चलते ज्यादातर शिक्षक टूर पर निकल पड़े है अचानक ट्रेनिंग का आदेश होने से हड़कंप मच गया है।
वहीं मतदान अधिकारी क्रमांक 01


