ताजा खबर

पंचायत चुनाव कर्मचारी प्रशिक्षण : पंचायत और नगरीय चुनाव हेतू राजनांदगाव जिले में प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न

पंचायत और नगरीय चुनाव हेतू राजनांदगाव जिले में प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न

राजनांदगाव ।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों पंचायत और नगरीय चुनाव का बिगुल बज गया है. इस अवसर पर राजनांदगाव ब्लाक में समस्त शिक्षकों और अन्य विभाग के कर्मचारियो का 14 और 15 दिसम्बर को क्रमशः 2 चरण में सुबह 10 से 1.30 और 2 से 5 बजे के बीच चुनाव का ट्रेनिंग दिया गया.
राजनांदगाव ब्लॉक में कुल तीन हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रशिक्षण दिया गया इसी क्रम में पी. एम. श्री सर्वेश्वर दास हायर सेकेण्डरी स्कूल में सुबह 10 से 1.30 बजे 15 संकुलो के शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया गया.
इस अवसर पर सुरगी संकुल और सुंदरा संकुल के सभी शिक्षक ट्रेनिंग लिए जिसमे सुरगी हायर सेकेण्डरी से व्याख्याता *श्री मती गीतांजलि साहू* और समस्त व्याख्यातागणो में योगेश गौतम, बसंती शर्मा, दिनेश सिन्हा, चारुलता भौतमांगे, हेमलता साहू, स्मिता मिश्रा, किरण साहू, गीतांजलि साहू, चित्रलेखा साहू, नीरा ठाकुर, वीरेन्द्र टेम्भुरकर, निशा टेभूरकर,सुशील नारायण शर्मा, अरुणा साहू,देवेंद मंडावी, बलराम आर्य, *पी टी आई राजाराम देवांगन,* शिवम् झा आदि लोग उपस्थित थे।
प्रशासन द्वारा मास्टर ट्रेनर लोगो को अच्छे से ट्रेनिंग दिया गया
।यह जानकारी व्याख्याता श्री मती गीतांजलि साहू ने दी है.

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-55457").on("click", function(){ $(".com-click-id-55457").show(); $(".disqus-thread-55457").show(); $(".com-but-55457").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });