ताजा खबर

छत्तीसगढ़ के अमृत सरोवरों स्थलों में मनाया जाएगा संविधान दिवस संविधान की प्रस्तावना के वाचन सहित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ के अमृत सरोवरों स्थलों में मनाया जाएगा संविधान दिवस

संविधान की प्रस्तावना के वाचन सहित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

रायपुर, 25 नवंबर 2024/छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए अमृत सरोवरों स्थलों में संविधान दिवस का आयोजन 26 नवम्बर को किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे संविधान की प्रस्तावना का पठन होगा, जिसमें संविधान के आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराया जाएगा। इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधि और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टरों को प्रदेश के अमृत सरोवर स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर संविधान दिवस मनाने तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि संविधान अंगीकरण की स्मृति में 26 नवंबर को प्रति वर्ष देश भर में संविधान दिवस मनाया जाता है। यह दिवस हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला के रूप में हमारे मूल्यों की याद दिलाता है। भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इस ऐतिहासिक दिन को स्मरणीय बनाने के लिए अमृत सरोवर स्थलों पर एक विशेष समारोह का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-54847").on("click", function(){ $(".com-click-id-54847").show(); $(".disqus-thread-54847").show(); $(".com-but-54847").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });