
24 अक्टूबर को समस्त शिक्षक संवर्ग रहेंगे हड़ताल पर
खैरागढ़ छुईखदान। छत्तीसगढ़ के चार बड़े शिक्षक संगठनों ने मिलकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा* *बनाकर चरणबद्ध कार्ययोजना की शंखनाद कर दिया है जिसमें प्रांतीय निर्देश पर 24 अक्टूबर को जिला स्तरीय रैली एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसका आज 21.10.24 को सम्बंधित अधिकारियों में जिलाधीश, एसडीएम (राजस्व), एसपी, जिला शिक्षा अधिकारी को हड़ताल की सूचना दे दिया गया है जिससे भारी संख्या में आज शिक्षक साथी उपस्थित रहा जिसमें छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक रामलाल साहू, सुनील शर्मा(वर्तमान डाईट प्राचार्य),अनुराग सिंह(व्याख्याता बक्शी स्कूल),संजय राजपूत के साथ ब्लाक संचालक कौशल श्रीवास्तव दुर्गेश कुमार सोनी की उपस्थिति में मोदी की गारंटी के तहत वेतन विसंगति, समतुल्य पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारण,पूर्व सेवा की गणना करते हुए 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन, क्रमोन्नत समयमान का विभागीय आदेश, केन्द्र के समान देय तिथि से डीए और एरियस का भूगतान ज्ञापन एवं बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला संचालको ने कहा कि सभी संवर्ग सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक, शिक्षक, व्याख्याता साथियों से अपील किया है कि सभी साथी 24 अक्टूबर को धरना स्थल खैरागढ़ पहुंचे और एकता के साथ अपनी आवाज सरकार तक पहुचाये इस दौरान प्रणय महोबे, भगवती प्रसाद सिन्हा, शीवचरण वर्मा, संजू कंवर,विक्की नेताम, संतोष तोड़े,पूर्णेश वैष्णव, आरिफ खान,तेजेश्वर वैष्णव, हेमलाल कौशिक, श्रीमती साधना जंघेल, श्रीमती सुलोचना रामटेके, श्रीमती अनामिका मेश्राम, विरेन्द्र पटेल,शीवचरण खुसरो, नंदकिशोर सिमकर, युगल* *किशोर,भीखम वर्मा, कृपाल वर्मा, राजेश लोधी, कृष्णा वर्मा,तोकराम सिन्हा, हब्बू राम कंवर, रेशमलाल के साथ सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहा*


