ब्रेकिंग न्यूज़ —
गरियाबंद
मालगांव की बालिकाओं ने जिले में आदिवासी समाज का बढ़ाया मान
गत दिनों विश्व आदिवासी दिवस के पावन अवसर पर ध्रुव गोंड़ समाज मालगांव द्वारा पूरे जिले में आदिवासी समाज का मान बढाने वाली कुमारी ऋतु ध्रुव पिता रामेश्वर ध्रुव कक्षा -10वीं में 92 प्रतिशत व कुमारी उर्वशी ध्रुव पिता इतेश ध्रुव कक्षा -10वीं में 86 प्रतिशत उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर दोनों बालिकाओं का सम्मान करते हुए उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पटेल श्री नरसिंग निषाद,धरमू निषाद , वेदप्रकाश सिन्हा,भागू निषाद सरपंच कोदोबतर प्रहलाद ध्रुव व ध्रुव गोंड समाज मालगांव से अध्यक्ष श्री पंचम ध्रुव,निरंजन ध्रुव, उपाध्यक्ष उधोराम ध्रुव, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, सचिव फिरतु राम,संरक्षक अनंदु राम, नाथुराम, पलटु राम, दर्शन लालसाय ,कुलेश ध्रुव दुलेश, रामेश्वर,इतेश , यशवंत, हेमलाल ध्रुव सहित आदिवासी समुदाय से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन फिरतू राम ध्रुव व दुलेश ध्रुव ने किया व अपने विचार व्यक्त किए समाज के कोषाध्यक्ष व शिक्षक राजेन्द्र ठाकुर ने दोनों बालिकाओं के शिक्षा के प्रति लगन व आदिवासी ध्रुव गोंड समाज को गौरवान्वित करने पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, आदिवासी समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया, साथ ही उपस्थित जन समुदाय को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए शिक्षा पर प्रेरणा दायक गीत, शिक्षा हे जिनगी के आधार,गा भईया मोर, शिक्षा हे जिनगी के आधार,गीत के माध्यम से शिक्षा के महत्व के बारे में बताया।


