छत्तीसगढ़ समाचार

जे डी का फरमान : शिक्षक होंगे हलाकान स्कूल होंगे बंद ,जिम्मेदार कौन गोपनीय चरित्रावली में तत्कालीन डी ई ओ के हस्ताक्षर कराने शिक्षक लगाएंगे चक्कर ,

जे डी का फरमान ,शिक्षक हलाकान
स्कूल होंगे बंद ,जिम्मेदार कौन।
गोपनीय चरित्रावली में तत्कालीन डी ई ओ के हस्ताक्षर कराने शिक्षक लगाएंगे चक्कर ,
कई जिला शिक्षा अधिकारी सेवानिवृत्त या देहांत हो गया है। ऐसे में कौन करेगा हस्ताक्षर ?

मुंगेली। गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने शिक्षा संभाग बिलासपुर ने लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के पत्र दिनाँक 04 जुलाई 24 द्वारा दिये गए निर्देश अनुसार ब्याख्याता ,ब्याख्याता एल बी प्रधान पाठक मिडिल ,ई व टी संवर्ग पदोन्नति हेतु व 05 वर्ष याने 2019 से लेकर 2024 का गोपनीय चरित्रावली व चल अचल संपत्ति का जानकारी मांगी है ,उक्त पत्र के परिपालन में शिक्षा संभाग बिलासपुर के पृष्ठांकन दिनाँक 08 जुलाई व डी ई ओ मूँगेली के पृष्ठांकन अनुसार 05 वर्ष याने 2019 से लेकर 2024 के बीच पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी अर्थात तत्कालीन DEO का गोपनीय चरित्रावली में हस्ताक्षर की मांग की है । शिक्षा संभाग बिलासपुर में कोरबा मूँगेली ,बिलासपुर जांजगीर शक्ति जिला सामिल है सभी जिलों में 2019 से 23 तक कई DEO की पदस्थापना हुई ,वर्तमान में उक्त समय में पदस्थ कई DEO सेवानिवृत्त हो गया है कई की मृत्यु हो चुकी है ,ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि सी आर में हस्ताक्षर कौन करेगा ।
दूसरा सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि संभाग में सहायक शिक्षक से लेकर ब्याख्याता ,ब्याख्याता एल बी ई व टी संवर्ग में पदस्थ है संभाग के हजारों विद्यालय में लगभग सभी विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों का किशी न किशी पद में पदोन्नति होना तय है ,कई विद्यालय एकल शिक्षक हैं ऐसी स्थिति में शिक्षक विद्यालय खोलने के बजाय अपने गोपनीय चरित्रावली में हस्ताक्षर कराने तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को राज्य भमें खोजने निकलेगा ,चक्कर काटेगा ज्ञात हो यह कार्य शासकीय होगा ऐसी स्थिति में विदयालय में ताला बंद की जिम्मेदार कौन होगा । यह भी सत्य है 2019 से 24 में पदस्थ कई DEO सेवानिवृत्त हो गया है कई की मृत्यु हो चुकी है ,साथ ही हस्ताक्षर कराने की समय सीमा 16 जुलाई हैं इस तरह सी आर में हस्ताक्षर कराने सिर्फ चार दिन शेष है ,वहीं तत्कालीन DEO बीजापुर से लेकर बलरामपुर एवं कई बिहार उत्तरप्रदेश के हैं जो सेवानिवृत्त होने के बाद अपने गृह जगह पर निवास रत हैं ।
उक्त बातें के अलावा यह भी प्रश्न उठता है विभाग के ऊपर की शिक्षा सहिंता व शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार गोपनीय चरित्रावली को सहेजने व संधारण का अधिकार संस्था प्रमुख ,BEO,DEO, JD का होता है तो सभी जिम्मेदारी वाली अधिकारी ने प्रत्येक वर्ष का सी आर को रखा क्यो नहीं ।
और अगर नहीं रखा तो तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी का हस्ताक्षर जरूरी क्यों फिर शिक्षक को ही हस्ताक्षर कराने की बात क्यों हो रहीं है ,जमा सी आर को वापस शिक्षक को क्यों देकर अल्प समय मे याने चार दिन के भीतर पांच साल का हस्ताक्षर तत्कालीन DEO से कराने मजबूर कर रहे है।
गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग संभाग के ऐसे आदेश को वापस लेने व वर्तमान समय में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से गोपनीय चरित्रावली में हस्ताक्षर करने की कार्यवाही कर विद्यालय को बंद होने शिक्षक को परेशान होने से बचाये।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-50234").on("click", function(){ $(".com-click-id-50234").show(); $(".disqus-thread-50234").show(); $(".com-but-50234").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });