गरियाबंद

डॉक्टर्स डे : कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने उत्कृष्ट चिकित्सकीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को किया सम्मानित

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को किया सम्मानित
सामाज को स्वस्थ रखने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है – कलेक्टर

गरियाबंद 01 जुलाई 2024/राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में  कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने चिकित्सकां को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिना रूके , बिना थके निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करें। लोग चिकित्सकों को भगवान के समान मानते है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो स्वास्थ्य समस्या के चलते चिकित्सक के पास न पहुंचा हो। सामाज को स्वस्थ रखने में चिकित्सकों का अहम योगदान है। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव सहित चिकित्सक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व कोरोना महमारी के दौरान मरीजों का उपचार चिकित्सकां ने दिन – रात अपनी जान की परवाह किये बगैर किया। इस दौरान चिकित्सक स्वयं कोरोना की चपेट पर आये और मरीजों की जान बचाएं। कोरोना जैसे गंभीर महमारी से बाहर निकालने की बड़ी जिम्मेदारी चिकित्सकों पर थी। कोरोना सहित अन्य महमारी को हराने में चिकित्सक सबसे बड़े योद्धा के रूप में लड़े। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही आपका असली धन है। और लोग स्वस्थ रहे इसे चिकित्सक उपचार कर सुनिश्चित करते है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा चिकित्सकीय पेशा बहुत चुनौतीपूर्ण है। हर आपदा या मुश्किल समय में रात-दिन चिकित्सक पूरी निष्ठा व ईमानदारी से लोगों का कल्याण करें। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने चिकित्सकीय क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान देने वाले डॉ. मुकेश कुमार हेला, डॉ. गार्गी यदु पाल, डॉ. हरीश कुमार चौहान, डॉ. टीसी पात्रे, डॉ. अंकुश वर्मा, डॉ. जीएस ध्रुव, डॉ. एमएस ठाकुर, डॉ.चेतन नाग, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. कीर्तन साहू, डॉ. अमन होमने, डॉ. डीपी सिंह एवं फिजियो थैरेपिस्ट डॉ. मदन परते को सम्मानित किया गया।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-49927").on("click", function(){ $(".com-click-id-49927").show(); $(".disqus-thread-49927").show(); $(".com-but-49927").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });