Advertisement Carousel
    0Shares

    लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक के पद से हटाये जाने के पार्टी सुप्रीमो मायावती के फैसले का सम्मान करते हुये आकाश आनंद ने कहा कि वह भीम मिशन और समाज के लिये अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। सुश्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पिछले मंगलवार को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी और राष्ट्रीय समन्वयक के पद से हटाने की घोषणा की थी। श्री आनंद ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया “ आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम साँस तक लड़ता रहूँगा। जय भीम, जय भारत।” गौरतलब है कि मायावती ने 28 अप्रैल को सीतापुर जिले में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में एक रैली के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में आकाश आनंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह कदम उठाया था। पिछले साल 10 दिसंबर को बसपा सुप्रीमो ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।