रायपुर। धरसीवा ब्लॉक में दिनॉक 26.04.2024 को संकुल समन्वयक एवं नोडल प्राचार्य द्वारा शास. पूर्व.मा. शा. धनेली माना बुथ कं. 258 का आकस्मिक निरीक्षण उपरांत कार्यालय में प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार शाला के प्रधानपाठक श्रीमती राजकुमारी ठाकुर (प्रधान पाठक)श्रीमती अमिता यादव (शि. एल. बी. ) श्रीमती शकुन्तला कवंर (शि.एल.बी.) श्रीमती क्षमा शुक्ला (शि.एल.बी.) श्रीमती ममता तिवारी (शि.एल.बी.) श्री डोमेन्द्र नायक (शि.एल.बी.) शास. पूर्व.मा.शा.धनेली माना द्वारा विद्यालय में बिना कोई पूर्व सूचना के विद्यालयीन समय में अनुपस्थित पाये गये।
वहीं निर्वाचन दौरान बिना अवकाश के शाला से नदारद होने पर बीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हूये उक्त शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो उक्त दिवस को अवैतनिक कर वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी।


