Advertisement Carousel
    0Shares

    हल्द्वानी । उत्तराखंड में तापमान बढ़ने के साथ ही जंगल जल रहे हैं। चिंता की बात है कि जंगलों की आग से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। जंगलों की आग से धुंआ भी फैल रहा है, जिससे लोगों की काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जंगलों की आग बुझाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर ने काम शुरू कर दिया है। उधर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आग बुझाने को जुटे हुए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी वन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर प्रभावी ढंग से जंगलों की आग पर नियंत्रण करने को सख्त निर्देश दिए हैं।