
राजनांदगांव। राजनांदगाव लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है.
सुबह 7 बजे से जिले के चारो विधान सभा राजनांदगाव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खुज्जी,के लिए अलग अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी थी.
सामग्री वितरण केंद्र से लगभग 12 बजे चारो विधान सभा क्षेत्र के लिए राजनांदगाव के मंडी प्रांगन से पार्टी रवाना कर दी गयी है
सभी पार्टी मतदान केंद्र मे पहुंच गयी है सभी मतदान केंद्र मे मुलभुत सुविधा अच्छा से उपलब्ध कराया गया है.


