Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    दुर्ग। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन कौशल अवस्थी के नेतृत्व में मिला दुर्ग संयुक्त संचालक दुर्ग से,मिलकर की हिंदी पदोन्नत शिक्षको के कार्यभार ग्रहण तिथि बढ़ाने की मांग। का प्रदेश अध्यक्ष कौशल अवस्थी वा का प्रदेश अध्यक्ष बसंत कौशिक ने संयुक्त रूप से बताया की अभी भी हमारे अनेक साथी अपने पदोन्नत शाला में विभिन्न कारणों से कार्यभार ग्रहण नही कर पाए हैं,इनके समस्या के निराकरण हेतु कार्यभार ग्रहण तिथि 14 मार्च तक बढ़ाने के लिए हमने मांग की,जिसे मा संयुक्त संचालक सर ने तुरंत स्वीकार करते हुए सभी डीईओ के लिए आदेश प्रसारित करने का निर्देश दिया। मा स्वामी सर ने कहा की शिक्षकों का अहित न हो यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। ज्ञापन देने हेतु कौशल अवस्थी के साथ संतोष मीरे,ललित कुमार पात्रे,खूबीराम साहू,मोतीराम भलेंद्र शामिल हुए।