Advertisement Carousel
    0Shares

    देहरादून । इन्वेस्टर्स समिट के तहत उत्तराखंड में आए 3.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों में से 71 हजार करोड़ रुपये के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सभी एमओयू को जल्द अमलीजामा पहनाकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मुहैया कराए जाएं। इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आए निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रतिभाग कर मंगलवार को 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि समिट के बाद राज्य में व्यापार, विकास और विश्वास का वातावरण बना है। इस सेरेमनी के तहत 27 हजार करोड़ के प्रोजेक्टों की ग्राउंडिंग हो रही है। अब तक 71 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट जमीन पर उतारे जा चुके हैं। हमने यह उपलब्धि तीन माह में हासिल की है। हमने समिट के दौरान जो सपने देखे थे, वो धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगे हैं। हम उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों में लाने के साथ मॉडल स्टेट बनाने को भी काम कर रहे हैं।