छत्तीसगढ़ समाचार

मातम में बदली खुशियां : शादी से छह दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कोंडागांव । घर में शहनाई बजने से पहले फांसी लगाकर उसने अपनी जान दे दी। नयापारा माकड़ी निवासी 25 वर्षीय विजय कुमार मंडावी ने सोमवार को अपने घर से लगे महुआ पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजनों ने घटना की जानकारी सरपंच व माकड़ी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वजनों ने बताया कि बार-बार बोलने के बाद भी रविवार रात को खाना नहीं खाया था। सोमवार सुबह पेड़ पर उसका शव लटका मिला। उन्होंने बताया कि ओडिशा की लड़की के साथ सगाई हुई थी, कुछ दिनों बाद 10 मार्च को शादी होने वाली थी। शादी का कार्ड भी बंट चुका था। अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के पास खुद भी जाकर-जाकर शादी का कार्ड बांटा था। मृतक के माता-पिता दोनों नहीं हैं, बड़ा भाई के साथ रहता था। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर विनीत लकरा ने युवक की मौत का कारण आत्महत्या बताया। स्वजनों ने बताया कि सगाई के बाद से मृतक विजय कुमार मंडावी गुमशुम सा रहता था। परिवार के सदस्यों से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। साथ ही अपने दोस्तों के बीच भी ज्यादा नहीं जाता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-44734").on("click", function(){ $(".com-click-id-44734").show(); $(".disqus-thread-44734").show(); $(".com-but-44734").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });