
मुंगेली। आज से शुरू हुये 12 बोर्ड परीक्षा में मुंगेली जिले के शा.उ.मा. स्कूल राम्हेपुर (N) की एक छात्रा ने परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक और केंद्र प्रभारी द्वारा मिल कर नकल कराने का आरोप लगाते हूये दोनों पर कार्यवाही कीं मांग एसडीएम लोरमी से किया है साथ ही नकलचियों के हो हल्ला मचाने से ठीक से पेपर नहीं बना पाने का आरोप लगाया है।
आज दिनांक 1/3/2024 के पर्यवेक्षक एवं केन्द्राध्यक्ष के द्वारा नकल कराने आज दिनांक 1/3/2024 को
उ.मा.वि.राम्हेपुर (N) में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा सुचारू रूप से तय हुआ था जिस पर मैं दीपिका जायसवाल रोल नंबर 2243403885 कक्ष क्रमांक 05 में बैठी थी आज विषय हिंदी का पेपर दिलाने गयी थी जिस पर पर्यवेक्षक एवं केन्द्राध्यक्ष के द्वारा पर्सनली रूप से नक़ल कराया गया जिस पर शोर व हल्ला के कारण मैं मानसिक रूप से विचलित हो गयी जिस कारण मैं अपनी परीक्षा में पेपर सही रूप से नहीं बना पायी।
अतः महोदय जी से निवेदन है की उन पर्यवेक्षक एवं
केन्द्राध्यक्ष के ऊपर उचित रूप से कार्यवाही करते हुए मेरे को आज की विषय पर किसी भी सक्षम अधिकारी के सामने परीक्षा दिलाने की अनुमति प्रदान करें।
.


