Advertisement Carousel
0Shares

प्जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को वित्तीय प्रभार प्रदान किया जावे : अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन
जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को वित्तीय प्रभार प्रदान किया जावे : अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के नवनियुक्त कलेक्टर दीपक अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर अधिकारी/ कर्मचारी फेडरेशन के सदस्यों ने जिला स्तर पर निराकरण योग्य समस्याओं को अवगत कराते हुए जल्द निराकरण की मांग की!

संगठन के सदस्यों ने कलेक्टर गरियाबंद को पांच बिंदुओं में ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया की विगत 5 वर्षों से जिला स्तरीय परामर्श दात्रि समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित नहीं किया गया है जिससे मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों में रोष व्याप्त है, छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में कर्मचारी सदन निर्मित है उसी की तर्ज पर गरियाबंद जिले में भी कर्मचारी सदन निर्माण हेतु जमीन आवंटित करने की मांग की गई, इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद को तत्काल वित्तीय प्रभार सौंपने लाइवलीहुड कॉलेज में कार्य भृत्य आशीष देवांशी का वेतन आहरण करने एवं वर्षों से निलंबित लिपिक संतोष कोमर्रा एवं इदरीश खान को बहाल करने की मांग प्रमुखता से रखा गया! ज्ञापन सौंप जाने के समय प्रमुख रूप से डॉक्टर राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर आर.के. तलवरे तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एम आर खान मनोज खरे बसंत त्रिवेदी पन्नालाल देवबंशी बसंत मिश्रा तेजस शर्मा लखनलाल साहू संजय सिंह अनूप महादिक चंद्रहास श्रीवास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे!