Advertisement Carousel
0Shares

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में तेज़ रफ्तार की कहर ने एक शिक्षिका की जिंदगी छीन ली, राखड़ से भरी तेज रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।वहीं शिक्षिका की मौत से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा कोरबा के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के झगरहा मुख्य मार्ग का है ,जहां बुंदेली के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका रोशनी बंजारे उम्र 29 वर्ष ड्यूटी से घर लौट रही थी, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई।वहीं इस हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।इस मार्ग पर तेज रफ्तार भारी वाहनों के चलते पहले भी इस तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।