गरियाबंद। गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा पोलिंग बूथ से मतदान समापन कर वापस आ रहे पोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने ब्लॉस्ट कर हमला बोल दिया जिसके चलते आईटीबीपी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था जवान जोगेंदर सिंग शहीद हो गये।
गरियाबंद जिले के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बड़े गोबरा में यह घटना हुई है वहीं हमले में मतदान कर्मियों को मामूली चोट पहुंची है।