
रायपुर। बस्तर संभाग के ब्लॉक भोपालपटनम प्राथमिक शाला चंदूर आश्रम जिला बीजापुर में नव पदस्थ शिक्षक राजू प्रताप बैगा रात्रि में आकस्मिक निधन हो गया उसके मृत्यु की जानकारी होते ही उक्त शिक्षक के शव को उसके परिजनों तक पहुंचाने के लियॆ सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जा रहीं मृतक शिक्षक विशेष पिछड़ीजनजाति बैगा जाति का है इसकी भर्ती भी विशेष भर्तीअभियान के तहत हुई है।
संभवतः मृतक शिक्षक मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का निवासी है सोशल मीडिया से उसके परिजनों की पतासाजी की जा रहीं।


