Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    रायपुर,राजधानी,आचार संहिता की आड़ में मोवा के आदर्श नगर मे अवैध निर्माण,अधिकारी जान कर भी अनजान❓

    रायपुर,छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते भले ही नए विकास कार्यों पर रोक हो, लेकिन अवैध निर्माण करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आचार संहिता में अधिकारी चुनाव ड्यूटी की व्यस्तता की दुहाई दे रहे हैं तो वहीं अवैध इमारतें तेजी से खड़ी की जा रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध निर्माण जोरो पर निरंतर जारी है,ऐसा ही एक मामला बिना अनुमति निर्माण के लिए (मोवा के आदर्श नगर) 08/09/23 व 14/09/23 नोटिस जारी की जा चुकी है इसके विपरीत निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है उक्त निर्माण राजकुमार प्रधान नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक राजकुमार प्रधान पुलिस विभाग में SP कार्यालय मे पदस्थ थे जहाँ से उनका अभी ट्रांसफर और कहीं होने की जानकारी मिली है एक शासकीय कर्मचारी द्वारा इस तरह से नियमों का उल्लंघन किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता।