Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    गरियाबंद। विधानसभा चुनाव 2023का आगाज हो गया है चुनाव 17नवंबर को होना है बिंद्रानवागढ़ विधानसभा 55सुरक्षित सीट जो की भाजपा की परंपरागत सीट है जिसे बी जे पी का गढ़ कहा जाता है इस सीट पर परिवर्तन लहर पर भी बीजेपी के उम्मीदवार डमरूधर पुजारी ने 2018में कांग्रेस कें संजय नेताम को हराया था इस सीट की तासीर ही बीजेपी कें पक्ष में रहती है।
    वर्तमान में बी जे पी ने अपने वर्तमान विद्यायक डमरूधर पुजारी का टिकट काट कर पूर्व विधायक गोवर्धन सिंह मांझी को टिकट दिया है वही वर्तमान में और दो तीन चुनाव पूर्व बीजेपी पुजारी और मांझी में से बदल बदल कर टिकट देती रही है जिसका लाभ भी मिलता है बीजेपी जिसे भी टिकट दी है वो विजयी रहा है।
    बीजेपी में इस बार दावेदारों की लंबी फेरहिस्त रहीं जिसमें प्रमुख रूप से कद्दावर बीजेपी नेता भागीरथी मांझी ,कांडसर से बाबा उदयनाथ ,हलमन सिंह धुर्वा प्रमुख रहे वहीं टिकट वितरण कें पूर्व रेस में सबसे आगे चल रहे भागीरथी माँझी को टिकट नही मिला लोगो में चर्चा आम था की इस बार बीजेपी भगीरथी माँझी को लड़वायेगि परंतु जब टिकिट घोषित हुई तो बीजेपी ने गोवर्धन मांझी पर दांव खेला।
    टिकट वितरण से रुष्ट भागीरथी माँझी ने बीजेपी से त्यागपत्र देकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली और अपने समर्थकों कें साथ आप का दामन थाम लिया वहीं कई दावेदार जिनमें वर्तमान विधायक डमरूधर पुजारी और बाबा उदयनाथ हलमन धुर्वा ने चुप्पी साध ली।
    येन चुनाव कें वक्त बीजेपी में बगावत से कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर है बिंद्रानवागढ़ में बीजेपी में जब जब ताकतवर बागी उम्मीदवार चुनाव लड़ा है तब तब कांग्रेस जीतती रहीं है।
    वहीं कांग्रेस में भी सिर फुटौवल की स्थिति बनी हुई है तीन दावेदारों में होड़ मची है जिनमें संजय नेताम ,जनक ध्रुव ,लोकेन्द्र कोमर्रा पार्टी तीनों में से किसी एक को टिकट देगी जो आज कल में घोषित हो जाएगा।
    इस तरह अगर आम आदमी पार्टी से भागीरथी माँझी मैदान में उतरते है तो बीजेपी कें लियॆ इस बार राह आसान नहीँ होगी जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिलेगा।