रायपुर। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर ने अपने अधीनस्थ जिला शिक्षा अधिकारियों से 1/04/23 की स्थिति में सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची बनाने जिला स्तरीय सूची मंगवाई है ज्ञात हो की रायपुर संभाग कें अंग्रेजी विषय कें सहायक शिक्षकों ने पदोन्नति नहीँ मिलने पर संचालक लोक शिक्षण को शिकायत पत्र प्रस्तुत की थी इसी परिपेक्ष में जेडी रायपुर ने सूची मंगवाई है।



