ताजा खबर

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा : कांग्रेस में संजय नेताम का पलड़ा भारी सभी सर्वे में इनको मिली बढ़त

गरियाबंद। आसन्न विधानसभा  चुनाव में आचार संहिता लगने में कुछ दिन कुछ घंटे शेष है सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवार कें नाम घोषित नहीँ किये  परंतु उम्मीदवारो कें नाम सार्वजनिक नही होने से उम्मीदवार में ऊहापोह की स्थिति है।

बीजेपी अगर वर्तमान विधायक डमरूधर पुजारी को रिपीट नहीँ कर चेहरा बदलती है तो नया नाम भागीरथी माँझी का चल रहा वहीं कांग्रेस में प्रबल दावेदार जनकध्रुव ,संजय नेताम ,लोकेन्द कोमारा में तीन में से कोई एक  प्रत्याशी हो सकते है जिनमें पार्टीगत सर्वे औरनिजी सर्वे में आम जनता की पहली पसंद संजय नेताम है वही  युवाओं में लोकप्रिय पार्टी केंप्रति समर्पित और व्यापक जनसंपर्क इनके दावेदारी को मजबूत बनाता है गत दिनों वायरल सूची में इनका दिखने से समर्थक आश्वस्त और उत्साहित नजर आ रहे।

दोनों पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नही की है लोगो में कयास का दौर चल रहा।

 

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-40293").on("click", function(){ $(".com-click-id-40293").show(); $(".disqus-thread-40293").show(); $(".com-but-40293").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });