पेण्ड्रा/दिनांक 23 सितंबर 2022
सरकार बनाने में युवक कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका – डॉ पलक वर्मा
युकां की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक ली
पेण्ड्रा / युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा कल गौरेला पेण्ड्रा मारवाही जिले के एक दिवसीय दौरे में रही। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवक कांग्रेस को रिचार्ज करने के साथ साथ “भूपेश है तो भरोशा है” हितग्राही कार्ड की समीक्षा व इसके प्रचार प्रसार के संबंध में उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय पेण्ड्रा में जिले के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक ली।
बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस की सरकार की योजनाओं, सरकार के काम काज पर विस्तृत चर्चा कर भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओ को इस अभियान में अधिक से अधिक मेहनत करने की बात कही, साथ ही उन्होंने आगामी 3 महीनों तक रोज 7 घंटे संगठन के लिए काम करने को कहा। इस दौरान डॉ पलक वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को यह भी शपथ दिलावाई की अबकी बार मरवाही विधानसभा से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी को 50 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जिताकर विधानसभा में भेजेंगे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कार्यकर्ताओं की तारीफ की और उपचुनाव में उन्हें विधायक बनाने के लिये सबका आभार व्यक्त किया किया। पेण्ड्रा नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि जिले में युवा कांग्रेस की टीम मजबूत है और घर घर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रही है। वहीं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने भूपेश है तो भरोसा है हितग्राही कार्ड की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी चुनाव में युवक कांग्रेस पुरजोर तरीके से कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहे है जिसका सीधा लाभ कांग्रेस पार्टी को हो रहा है। इस दौरान प्रदेश महासचिव व संगठन प्रभारी अनिमेष सिंह, नवल लहरे, गजेंद्र पनिका, एवनपाल पैकरा, रवि राय, राजकमल गुप्ता, भुनेश्वर सेन, सुल्तान खान, महेश करसाल, सौभाग्य सिंह ठाकुर, सुरेंद्र प्रताप सिंह, कौशल राठौर, अजय पुलस्त, निलेश गुर्जर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनुज ताम्रकार, यश शर्मा, अनिल भानु, रवि केशरी, शिवांश दुबे, रियांश सोनी, संतोष ठाकुर, राहुल तिवारी, प्रकाश दुबे, शिवा राठौर, अनिल टंडिया, फगुन तिलगम, राजू गोस्वामी, बालमुकुंद, हरीश सरिवन, प्रशांत तिवारी, भुनेश्वर यादव, नंदू, सुनील, सिद्धार्थ काशीपुरी, परमेश्वर कश्यप, विभोर जायसवाल, अमन जायसवाल, राहुल रजक, मनोज साहू, सुनील वासुदेव, सोहम गौतम, सागर केशरवानी सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थिति थे।