
रायपुर। संयुक्त शिक्षक महासंघ के संचालक एवं प्रदेश शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष राज नारायण द्विवेदी ने पदोन्नति संशोधन सूची को निरस्त करने हेतु एवं दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर fir करने की मांग को लेकर आज फिर से शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर चर्चा करते हुए ज्ञापन सोपा चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे जी ने कहा कि संशोधन करने का अधिकार जेडी को नहीं था इसलिए हमने सबको निलंबित किया संशोधन का अधिकार सिर्फ समन्वय को है हमने दोषी अधिकारियों एवं संशोधन सूची को निरस्त करने के लिए नोट शीट में हस्ताक्षर कर समन्वय समिति को भेज दिया है


