
गरियाबंद। जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने गरियाबंद ब्लॉक के प्राथमिक शाला कसाबाय के सहायक शिक्षक टन्केश्वर ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है टन्केश्वर ध्रुव पर कार्य में गंभीर लापरवाही ड्यूटी से नदारद रहने ड्यूटीटाइम शराब पीकर स्कूल जाने के गंभीर आरोप है।


