Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन से प्रदेश के कुछ जिले व कुछ ब्लॉक में शिक्षाव्यवस्था ठप्प हो गई है जिसके मद्देनजर सरकार ने आंदोलनकारी सहायक शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश संचालक लोक शिक्षण ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकोंऔर जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेज कर हड़ताली शिक्षकों को 24घंटे के अंदर कार्य पर उपस्थित होने के निर्देशजारी किये गये है निर्देश का पालन नहीँ करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

    पढ़े नोटिस

     

    हड़ताल-पर-बर्खास्तगीहेतु-कारण-बताओ-नोटिस-DEO-रायपुर (1)

    जवाब नहीँ मिलने पर आगामी एक दो दिन के बाद बर्खास्तगी शुरू कर दी जाएगी।रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के सहायक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वहीं जांजगीर औरअन्य जिलों में भी सरकार कार्यवाही शुरू कर दी है।