Advertisement Carousel
0Shares

रायपुर। शिक्षकों की पदोन्नति के चलते शिक्षा विभाग की किरकिरी और सरकार के  शाख में बट्टा लगाया गया अब नित नये कारनामे निकल कर सामने आ रहे संयुक्त संचालक रायपुर ने विगत दिनों हूये पदोन्नति में सीनियर सहायक शिक्षकों के रहते जूनियर को पदोन्नति दे दी इस मामले पर प्रभावित शिक्षक गणेश दुर्गा मैनपुर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है 2005 बैच के लगभग 61शिक्षकों को जाँच के नाम पर परिभ्रमण में रखा गया है जबकि इन शिक्षकों के विरुद्ध कोई भी विभागीयजाँच लंबित नहीँ है वहीं इनसे नीचे के वरिष्टता क्रम वालों को पदोन्नति दे दी है।

प्रभावित शिक्षक शीघ्र पदोन्नति कीं माँग कर रहे वहीं इनमें से कई शिक्षकों ने हाईकोर्ट में केस दायर कर न्याय कीं गुहार कीं है।