Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीबों को आवास मुहैया करवाने के लिये करवाए आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के दौरान आवासहीन कच्चे मकान वाले परिवारों के वास्तविकता को सत्यापित कर अंतिम सूची तैयार करने सत्यापन करने 24जुलाई से 2अगस्त तक अभियान चलाएगी।

    इस सत्यापन दल में हल्का पटवारी,सचिव,शिक्षक और प्रगणक होंगे सत्यापन दल में टीम अब  बदल दी गईहै जिस टीम ने सर्वे किया उस टीम की जगह दूसरे पंचायत की टीम को सत्यापन में लगाई जाएगी।

                   वहीं आज सत्यापन दल का प्रशिक्षण जिलापंचायत गरियाबंद में सभागार में आयोजित हुआ जिसमें सत्यापन दल को कच्चा मकान का निर्धारण करने,दो पहिया चार पहिया वाहन,शौचालय संबंधी ऑनलाइन एंट्री कैसे करें बताया गया।

    सत्यापन केबताए गये मापदंड से अब  वास्तविक आवासहीन चिन्हांकित हो जाएंगे।