
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में स्थित वन मंडल कार्यालय आज कुर्क होते होते एक माह कें लियॆ बच गया ज्ञात हो की 2013में मटेरियल सप्लायर का भुगतान लगभग 34लाख का बकाया रहा जिसे पाने सप्लायर ने न्यायालय की शरण ली न्यायालय ने कार्यालय कें सभी समान जिनमें फर्नीचर वाहन को कुर्क करने आदेश पारित किया था जिस पर आज कुर्की कार्यवाही प्रारंभ होनी थी इसी बीच वनमंडलाधिकारी मणिवासन ने फर्म को एक माह का समय मांगा दोनों कें बीच सहमति कें बाद कार्यवाही आगे बढ़ गयी।
दिनांक 18.07.2023 को एस.एस. लोहारी उद्योग रायपुर द्वारा उनके लंबित भुगतान हेतु राशि माननीय अपर जिला न्यायालय गरियाबंद के पारित निर्णय के तहत मांग किया गया है, माननीय अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास / योजना) महोदय से की गई चर्चा अनुसार आपको दिनांक 18.07.2023 से 1 माह के भीतर भुगतान किये जाने हेतु सहमति व्यक्त किया गया है।।


