Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    हाथों हाथ बिकी गेड़ी: हुई आउट ऑफ स्टॉक

     

    रायपुर ,17 जुलाई 2023/छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हरेली तिहार का ऐसा उत्साह पहली बार देखने को मिला जब गेड़ी चढ़ने को लोग इस कदर आतुर हो उठे की तिहार के एक दिन पहले ही सी मार्ट और संजीवनी से पूरी की पूरी गेड़ी देखते ही देखते गायब हो गए। पंचायत और वन विभाग द्वारा गेड़ी निर्माण करवा कर आम जनों के लिए उचित मूल्य में गेड़ी सी मार्ट और संजीवनी में बेची जा रही थी। जिसका प्रतिसाद देखने को मिला कि हाथों हाथ सारे गेड़ी की बिक्री हो गई और आउट ऑफ स्टॉक हो गई । विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि गेड़ी को लेकर लोगों में इतना उत्साह देखने को मिलेगा। अब अगली बार हम दोगुने मात्रा में गेड़ी का निर्माण करेंगे, ताकि कोई भी स्टोर से निराश होकर ना लौटे सभी के हाथ में गेड़ी हो और वे धूमधाम से अपने पहिली तिहार हरेली मना सकें।