
रायपुर। बिलासपुर संभाग में यूडीटी प्रमोशन में पदस्थापना संशोधन कें नाम पर करोड़ों का खेल हुआ जिसकी जांच कें आदेश हो गये है।
ठीकउसी तरह रायपुर संभाग में पदस्थापना संशोधन कें नाम पर करोड़ों का खेल हुआ है तत्कालीन जेडी कें कुमार कें साथ कई एलबी संगठन कें पदाधिकारीयों की भूमिका शक कें दायरे में है। कुछ शिक्षक नेताओं और दलालों कें साथ संशोधन कें नाम पर मन माफिक जगहों पर पदस्थापना दी गई है कई शिक्षकों ने फर्जी मेडिकल लगा कर पदस्थापना संशोधन कराया गया है जिसकी जांच मेडिकल बोर्ड से कराई जाये।
जिसकी सूक्ष्म जांच की मांग की गई है जांच होने से कई चेहरे बेनकाब होंगे जिनमें कई शिक्षक संगठन कें पदाधिकारीयों की भूमिका की जांच जो अध्यापन छोड़ जेडी रायपुर में जाकर दलाली किये है।


