Advertisement Carousel
0Shares

संयुक्त मोर्चा अनिश्चित कालीन पर अडिग,मुख्यसचिव को हड़ताल का अल्टीमेटम

अल्टीमेटम????????????

Indefinite Strike Recieving

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा नेअपनी पांच सूत्रीय मांगो में आंशिक संशोधन कर 1अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का अल्टीमेटम 11 जुलाई को मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को सौंप दिया*
*संयुक्त मोर्चा के घटक संगठन अनिल शुक्ला प्रांतीय संयोजक कर्मचारी अधिकारी महासंघ,कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन,महेंद्र सिंह राजपूत अध्यक्ष मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के हस्ताक्षर से दिए गए हड़ताल नोटिस मेंप्रवक्ता संजय तिवारी,चंद्रशेखर तिवारी ने संयुक्त जारी बयान में कहा है कि पांच सूत्रीय मांग में आंशिक परिवर्तन किया गया है पूर्ण पेंशन की पात्रता हेतु 25 वर्ष सेवा अवधि की जगह 20 वर्ष कीसेवा अवधि तथा कोविड काल में में मितव्यता के नाम पर नई नौकरियों में स्टाइपेंड पर तीन वर्ष की परवीक्षा अवधि को घटाकर पूर्ववत पूर्ण वेतन पर दो वर्ष करने की मांग को सम्मलित किया गया है तथा गृह भाड़ा भत्ता,महगाई भत्ता,पिंगुआ कमेटी,जनघोषणा पत्र का क्रियान्वयन सहित सभी मांगी को यथावत रखा गया है। मोर्चा के नेताओं ने कहा है छत्तीसगढ़ शासन ने यदि31 जुलाई तक मांगो का निराकरण नहीं हुआ तो 1अगस्त से प्रदेश समस्त कर्मचारी अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे तथा सात जुलाई की तरह मंत्रालय,संचालनालय,न्यायालय, समस्त कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान में सरकारी कामकाज ठप्प हो जायेगा।*
*संजय तिवारी*