Advertisement Carousel
0Shares

कलेक्टर श्री छिकारा ने मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनीतिक दलों की ली बैठक

मतदान केन्द्रों के स्थल, भवन एवं नाम परिवर्तन के प्राप्त प्रस्तावों पर की चर्चा

गरियाबंद 06 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में मतदान केन्द्रों के स्थल, भवन एवं नाम परिवर्तन के प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के युक्तियुक्तकरण मतदाताओं के लिए सुविधाजनक होनी चाहिए। उन्होंने अधिक दूरी वाले और अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केन्द्रों में परिवर्तन के सुझाव भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मांगे। कलेक्टर ने दल के प्रतिनिधियों से बूथ एजेंट नियुक्त करने के लिए आग्रह किया, जिससे निर्वाचन के कार्यो के समन्वय और जानकारियों के आदान-प्रदान में सहुलियत हो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में भवन परिवर्तन के लिए 25, स्थल परिवर्तन के 04 एवं मतदान केन्द्र के नाम परिवर्तन के 05 प्रस्ताव प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है। इसके अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन करने एवं संशोधन करने के कार्य किये जायेंगे। उन्होंने प्रतिनिधियों से 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम जुड़वाने एवं जन जागरूकता में सहयोग प्रदान करने की अपील भी की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टी.आर. देवांगन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी एवं आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।