छत्तीसगढ वनकर्मचारी संघ रायपुर के प्रांतीय आव्हान पर लंबित औचित्य पूर्ण 07 मागों को लेकर
दिनांक 02/08/2023 से पुनः अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने वाली है। छत्तीयगढ वनकर्मचारी
संघ के प्रांताध्यक्ष श्री मूलचंद शर्मा, संभागीय अध्यक्ष रायपुर श्री संतोष सामंत राय के निर्देशानुसार
गरियाबंद जिल के वनकर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री डोनार सिंह कश्यप, जिला सचिव श्री दिनेशचन्द्र
पात्र और जिले एवं प्रदेश के समस्त वनकर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल में जायेगें ।
सात प्रमुख लंबित मांगे
01. वनरक्षक के वेतनमान 2750/- से 3050/- का विभागीय भर्ती नियम में 2003 से प्रावधान किया
जावे ।
02. संघ द्वारा प्रस्तावित वेतनमान का लाभ दिया जावे ।
03. छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज कार्यालय द्वारा संघ 180 पदों को संविदा से भरे जाने के संबंध में ।
04. सेट अप पूनरीक्षण किया जाये, छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के पश्चात आज दिनांक तक सेटअप
पुनरीक्षण नहीं किया गया है ।
05 समयमान वेतनमान भर्ती दिनांक से देने के संबंध में ।
06. वनपाल प्रशिक्षण के संबंध में ।
07. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जावे
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.