Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। कुछ दिन पूर्व सरकार ने गरियाबंद समग्र शिक्षा कें जिला समन्वयक श्यामचंद्राकर को हटा कर वापस स्कूल भेज दिया था चंद्राकर कें विरुद्ध खेलगढ़िया मद में भ्रष्टाचार कें आरोप लगे थे।

पद से हटते ही जिलाप्रशासन ने सेटिंगबाज इस शिक्षक को खेल अधिकारी कें रूप  में पुनः जिला कार्यालय में संलग्न करने का आदेश जारी किया हैं।

इस प्रतिनियुक्ति कें पीछे क्या राज होगा ये समझ से परे हैं।