Advertisement Carousel
0Shares

सक्ती। सक्ती जिला शिक्षाअधिकारी कार्यालय ने आज जिले के शेष बचे 108 प्राथमिक प्रधानपाठकों के पद पर काउंसिलिंग कर पदस्थापना कार्यवाही पूरी हुई।

सक्ती जिला में प्रधान पाठक के 108 पदों पर पनोन्नति के लिए आज हुए काउंसिलिंग में प्रदेश उपाध्यक्ष परस राम निषाद सहित संगठन के पदाधिकारी रहे मौजूद…
सक्ती .. प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त 108 पदों के लिए जिला मुख्यालय सक्ती में पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग सम्पन्न हुआ । काउंसिलिंग के दौरान छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष परस राम निषाद , रविंद्र मिश्रा , ब्लॉक अध्यक्ष डभरा अर्जुन खूंटे , कमलेश पटेल , अनिल खूंटे , पदमन सि दार , चंदन सिंह सि दार, विकास सिदार, ननकी राम पटेल , कौशल साहू , लीलाधर सिदर, चंद्र कुमार सीदर , हुलस पटेल , कमलेश धृतलहरे , ध्रुव राठौर , संतोष माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। सफलता पूर्वक काउंसिलिंग सम्पन्न कराने के लिए छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संयोजक श्री शिव मिश्रा ,प्रांतीय सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी ,प्रांतीय उपाध्यक्ष परस राम निषाद, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सरिता मनहर , श्रीमती शशिकला उरांव, रविंद्र मिश्रा, बिहारी लाल बरेठ, ब्लॉक अध्यक्ष मालखरौदा राज रोशन सि दार , अर्जुन खूंटे ब्लॉक अध्यक्ष डभरा,चरन सिंह, अमर दास मानिकपुरी, मधुसूदन कास्यकार,सहित जिले के समस्त पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

देखें सूची